POCO Tab: Poco का पहला टॅबलेट आया सामने, Poco Pad में मिलेगा तगडा Snapdragon 7s प्रोसेसर

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
POCO Tab: Poco का पहला टॅबलेट आया सामने, Poco Pad में मिलेगा तगडा Snapdragon 7s प्रोसेसर

POCO Tab: ग्लोबल मार्केट में Poco F6 के साथ ही Poco का नया टैब Poco Pad लॉन्च हुआ है। Poco की तरफ से यह पहला टैबलेट होगा। भारत में यह तगड़े स्पेसिफिकेशन वाला टैबलेट जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

Poco Pad की Specifications

12.1 इंच के बड़ी स्क्रीन के साथ एलसीडी पैनल वाला डिसप्ले इस टैबलेट में दिया है। यह स्क्रीन 2.5K रेजोल्यूशन पे 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इस टैबलेट में Aspect Ratio 16:10 मौजूद है।

4nm पे बना ऑक्टा कोर Snapdragon 7s Gen 2 का तगड़ा चिपसेट टैबलेट को Adreno के GPU के साथ पॉवरफुल बनाता है। 8 GB RAM और UFS 2.2 वाला 256GB का स्टोरेज इस टैबलेट में है।

8MP का फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप, डॉल्बी एटमॉस का सिनेमैटिक ऑडियो सपोर्ट टैबलेट को कम कीमत में बाकी टैबलेट से अलग बनाता है।

10 हजार mAh की बैटरी को चार्जिंग के लिए Type C सपोर्ट के साथ 33 W का फास्ट चार्जर दिया है।

वर्थ इट प्राइज में मिलेगा Poco का नया टैब

Poco Pad अभी के लिए बस एक ही वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है। 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में $329 को लॉन्च हुआ है। भारतीय कीमत के अनुसार यह लगभग 27400 रुपए है।

Poco Pad की एक्सेसरीज

Poco Pad के साथ कंपनी ने 3 एक्सेसरीज को भी लॉन्च किया है। टैबलेट के लिए बेसिक केस लॉन्च की है। इसकी कीमत $20 (1700 भारतीय रुपए) है। Poco smart पेन की लॉन्च कीमत $60 (5000 भारतीय रुपए) है। टैबलेट के साथ कीबोर्ड की कीमत $80 (6700 भारतीय रुपए) है।

भारत में कब लॉन्च होगा Poco Pad?

भारत में शायद 2024 के फेस्टिवल सीजन तक यह टैबलेट लॉन्च हो सकता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 30 हजार के अंदर एक्सपेक्ट की जाएगी। शायद भारतीय मार्केट के अनुसार इसमें बदलाव करके 25 हजार की रेंज में भी इसे लॉन्च किया जा सकता है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment