Pradhan Mantri Solar Yojana 2024: प्रधानमंत्री सोलर योजना, क्या है ये योजना, जाने पुरी जानकारी

Dhananjay Ghorpade

By Dhananjay Ghorpade

Published on:

Follow Us
Pradhan Mantri Solar Yojana 2024: प्रधानमंत्री सोलर योजना, क्या है ये योजना, जाने पुरी जानकारी

Pradhan Mantri Solar Yojana 2024: नमस्कार दोस्तो स्वागत हे आपका हमारे आज के नये आर्टिकल मे आज हम जायेंगे प्रधानमंत्री सोलर योजना के फायदे नुकसान और कैसे कैसे मिलती जा रही है ये सभी जानकारी आज हम इस आर्टिकल मे जायेंगे आज की हमारे आर्टिकल का टायटल है प्रधानमंत्री सोलर योजना इस के तेहेत है प्रधानमंत्री हर घर बिजली और सोलर पॅनल लगाने का मिशन पुरी इंडिया मे चल रहा है आज के आर्टिकल के बारे मे जानकारी तो आर्टिकल पुरा पडे और पूरी जानकारी पाये

सोलर सबसिडी योजना 2024

 सोलर योजना के हर घर सोलार  पॅनल और सोलर बॅटरी लगाई जा रही है ये सब सेवाई देने के लिए और पॅनल मिटाने के लिए सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री सोलर योजना की तेहेत  सब्सिडी प्रदान की जाती है ताकि बिना आर्थिक स्थिति की चिंता किया वह घर में सोलर सिस्टम लगा सके और महंगे बिजली के बिलों से छुटकारा पा सके इसकी वजह से जहां सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है वहीं पर्यावरण की भी सुरक्षा होती है।

सोलर सबसिडी योजना क्या है

प्रधानमंत्री सोलर योजना के तेहेत केंद्र सरकार  की यह महत्वाकांक्षी योजना कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री के हातो शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी सरकारी और खाजगी दप्तरो मे हॉस्पिटल मे कार्यालयों कारखाने की छत पर जहां सोलर पैनल लगाए जाते हैं। इसके साथ ही घर की छत पर भी सोलर पैनल बैठाने करने की सब्सिडी दी जा रही है। भारत का कोई भी नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म करके एक किलो वाट का सोलर पैनल  या फिर इससे ज्यादा भी लगा सकता है। एक किलो वाट के सोलर पैनल सिस्टम के लिए जो लागत आती है वह पाच से छे साल में पूरी हो जाती है। उसके बाद ही आप आने वाले बिस से पचीस साल के लिए मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं।

सोलार सबसिडी योजना के उद्देश्य

प्रधानमंत्री सबसिडी योजना के अंतर्गत हर घर और किसान भाई तो के खेतं मे बीजली पोहचाना है सोलर पैनल सिस्टम लगाने के बाद बिजली का बिल 30 से 50% तक कम हो जाता है। अगर आप 500 किलो वाट का सोलर पैनल सिस्टम लगते हैं तो आपको 20% तक सब्सिडी गवर्नमेंट की तरफ से दी जाएगी। वही 3 किलो वाट कैपेसिटी का सोलर पैनल सिस्टम लगते हैं तो सरकार की तरफ से आपको 50% तक की सब्सिडी दी जाती है।

सोलर सबसिडी योजना  में कितनी सब्सिडी मिलती है?

इस योजना के अंतर्गत आपको आपके प्लांट के अनुसार ओर आपके जरुरत के हिसाब से सबसिडी मीलती है अगर आप अपने घर में 3 किलो वाट क्षमता का सोलर पैनल सिस्टम लगाते हैं तो सरकार की तरफ से आपको 40% तक की सब्सिडी इसमें दी जाती है। जो अधिकतम 50% तक जा सकती है। अगर आप सोलर रूफटॉप प्लांट लगते हैं तो केंद्र सरकार की तरफ से आपको 20% की सब्सिडी दी जाती है। यह प्लांट आप 500 किलो वाट तक कैपेसिटी का लगा सकते हैं।

सोलर सबसिडी योजना में सोलार लगाने के लिए कितना खर्च आता है

इस योजना के तहेत आपको सोलर पैनल सिस्टम लगाने पर सरकारी बिजली ग्रेड में उसको कने्टिव्हिटी दिया जाता है। सामान्य तौर पर ले तो एक किलो वाट सोलर पैनल सिस्टम लगाने पर रूपये चालीस हजार तक का खर्चा आता है। और अगर आप तीन किलो वाट का सोलर अपने घर में लगाते हैं तो आपको एक लाख बीस हजार रुपए तक का खर्चा करना होगा। अगर सरकार इसमें आपको सब्सिडी दे देती है और 50% सब्सिडी मिलती है तो आपको सरकार की तरफ से आधा पैसा मिल जाएगा और बाकी के ₹60000 आपको खुद खर्च करने होंगे।

प्रधानमंत्री सोलर योजना का लाभ कैसे उठाएं

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। नागरिकों को सोलर पैनल स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। जिसके माध्यम से सोलर पैनल के लिए 78000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ कैसे मिलेगा

केंद्र सरकार जिस योजना के तहत सोलर रूफटॉप का वितरण करने वाली है उस योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना है। अगर आप भी भारत के स्थाई नागरिक है तो ऐसे में आपको इस योजना में आवश्य आवेदन करना चाहिए और इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। इस योजना में आवेदन करने से पहले आपको इस योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी है।

पीएम सोलर योजना के लिए कौन पात्र है

परिवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए। परिवार के पास एक छत वाला घर होना चाहिए जो सौर पैनल स्थापित करने के लिए उपयुक्त हो। परिवार के पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।

तो इतिहास के हमारे आर्टिकल मे सोलर सबसिडी योजना के बारे मे पूरी जानकारी अगर आपको हमारा या आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्त के साथ शेअर करे साथी साथ है सीमा तो पूर्ण जानकारी के लिए हमारे वेबसाईट को मिलते रही हम आपके लिए आर्टिकल लेखन लेके आते रहेंगे

सूर्योदय योजना का फॉर्म कैसे भरें?

सूर्योदय योजना का फॉर्म कैसे भरें?

2024 में भारत की सोलर सबसिडी क्या है

78,000 की एक निश्चित सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

पीएम सोलर पैनल योजना क्या है

पीएम कुसुम योजना के तहत, सरकार द्वारा आने वाले 10 सालो मे 17.5 लाख डीजल पम्पो और 3 करोड़ खेती उपयोगी पम्पो को सोलर पम्पो मे बदलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

पाच किलो वाट का सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आता है?

पाच किलो वाट के लिये कुल मिलाकर आपको 2.60 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

घर या एक एक घर को बिजली देने के लिए कितने सोलर?

हमारे ग्राहक सर्वेक्षणों के आधार पर, औसत घर को अपनी सामान्य ऊर्जा खपत के लिए लगभग 16-25 सौर पैनलों की आवश्यकता होती है।

Dhananjay Ghorpade

Dhananjay Ghorpade

Dhananjay Ghorpade completed B.C.A. and he writes Job, Education and Entertainment related article.

Leave a Comment