Infinix Note 40 Series: इस सीरीज की रेसिंग एडिशन हुई लॉन्च, जाने क्या है खास फोन मे..

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Updated on:

Follow Us
इस सीरीज की रेसिंग एडिशन हुई लॉन्च, जाने क्या है खास फोन मे..

Infinix Note 40 Series: गुरुवार के दिन Infinix Note 40 सीरीज के रेसिंग एडिशन लॉन्च हुआ है। इस सीरीज से Infinix Note 40, Note 40 5G, Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G यह सभी स्मार्टफोन अब नए लुक में आ रहे है। इस सीरीज में डिजाइन में चेंज किए गए है। इसके अलावा नॉर्मल वर्जन स्मार्टफोन में कुछ चेंजेस नहीं किए गए है।

Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन के फीचर्स

Infinix Note 40 और Pro वेरिएंट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर इन डिवाइस में दिया है। इसके Pro+ वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है।

Note 40 और Note 40 Pro इन डिवाइस में 5,000mAh बैटरी दी गई और Pro+ में 4,600mAh बैटरी है। Infinix Note 40+ डिवाइस में 100W का फास्ट चार्जिंग दिया है। इस मोबाइल सीरीज के बेसिक वेरिएंट में 45W का चार्जिंग सपोर्ट तो कुछ डिवाइस में 70W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।Note 40 और Note 40 Pro इन डिवाइस में 5,000mAh बैटरी दी गई और Pro+ में 4,600mAh बैटरी है। Infinix Note 40+ डिवाइस में 100W का फास्ट चार्जिंग दिया है। इस मोबाइल सीरीज के बेसिक वेरिएंट में 45W का चार्जिंग सपोर्ट तो कुछ डिवाइस में 70W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है

इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें से 108 MP का प्रायमरी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

डिजाइन के मामले में इस रेसिंग एडिशन में जो बदलाव हुए है उसमें पीछे की साइड से स्ट्रिप्स का पेटर्न दिखाई देता है। कैमरा मॉड्यूल थोड़ा ऊपर उठा हुआ है।

Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन की कीमत

मोबाइल वर्जनडॉलर्स में कीमतइंडियन रुपयों में कीमत
Infinix Note 40 रेसिंग एडिशन$209₹17,400
Infinix Note 40 5G रेसिंग एडिशन$249₹21,60
Infinix Note 40 Pro रेसिंग एडिशन 4G$279₹23,300
Infinix Note 40 Pro रेसिंग एडिशन 5G$309₹23,800
Infinix Note 40 Pro+ 5G रेसिंग एडिशन$329₹27,500

अभी यह रेसिंग एडिशन ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार कीमत और उपलब्धता पर देश अनुसार बदलाव हो सकते है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment