Rahul Dravid News: राहुल द्रविड ने टी 20 वर्ल्ड कप से जुड़ी बुरी चीजे सामने लाई, क्या बोले राहुल द्रविड

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Rahul Dravid News: राहुल द्रविड ने टी 20 वर्ल्ड कप से जुड़ी बुरी चीजे सामने लाई, क्या बोले राहुल द्रविड

Rahul Dravid News: हमारे पुराने आर्टिकल भी अगर आपने पढ़े होगे तो आपको पता चलेगा कि वेस्ट इंडीज और USA के अंदर चल रहे इस टी 20 वर्ल्ड कप में बहुत सारी चीजे हो रही है। अभी के समय में कुछ मैच में तो स्टेडियम लगभग खाली दिखाई देता है। भारत के प्रैक्टिस मैच में रोहित के समर्थक को पुलिस के द्वारा सक्त व्यवहार भी हमे देखने को मिला है। ऐसे में आज टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलने का रही है।

आज का यह मुकाबला भारत बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क में खेला जाने वाल है। इसके बाद भारत को पाकिस्तान और USA टीम के साथ इसी स्टेडियम पर खेलना है। भारत का लोग स्टेज का आखरी मैच कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

क्या कहा द्रविड ने

राहुल द्रविड ने कहा है कि किसी नए देश में वर्ल्ड कप खेलने के लिए जाना थोड़ा सा अलग और एक्साइटिंग होता है। यह नया देश और नई जगह पर खेलने का आनंद देता है। अभी के समय में यहां पर क्रिकेट एक मेजर खेल ना होने के कारण आयोजन में थोड़ा सा बज्ज दिखाई दे रहा है। हम आशा करते है कि जब इंडियन फैंस स्टेडियम पर इंडिया का मैच देखने को आयेगे तो उतनीही लेवल की एक्साइटमेंट हमे देखने को मिलेगी।

भारत की टीम पब्लिक पार्क में कर रही है प्रैक्टिस

भारतीय संघ जब से इस वर्ल्ड कप को खेलने के लिए आया है तब से हिक्सविले में स्थित कैंटीज्ञू पार्क में प्रैक्टिस कर रहा है। राहुल द्रविड ने इस बात पर बोलते हुए कहा कि यहां प्रैक्टिस करना एक सही आनंद है लेकिन यह एक पब्लिक पार्क है। थोड़ा सा यह स्ट्रेंज भी लग रहा है।

द्रविड ने आगे चलकर कहा कि यहां कुछ स्ट्रेंज भी चल रहा है फिर भी हमने हमारे टीम की प्रोफेशनल प्रैक्टिस को रोका नहीं है। लेकिन स्टेडियम से पार्क में प्रैक्टिक्स करने में थोड़ी बहुत परेशानी तो आती है। हम यह पार्क में प्रैक्टिस करने का आनंद ले रहे है। इससे टीम में आनंद और उत्साह भरा पड़ा है।

राहुल द्रविड ने एक प्रकार से अच्छा बोलते हुए भी मैनेजमेंट को इस बात से चपराक लगाई है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment