Rajnish Retail Ltd Share Price: 87 रुपए के शेयर में होगा 5 का स्प्लिट

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Rajnish Retail Ltd Share Price: 87 रुपए के शेयर में होगा 5 का स्प्लिट

Rajnish Retail Ltd Share Price: रजनीश रिटेल लिमिटेड इस स्टॉक को बोर्ड की बैठक में स्प्लिट देनेकी घोषणा हुई है। अब यह बोर्ड का निर्णय स्टॉक धारक के ऊपर निर्धारित है। अभी तक स्टॉक स्प्लिट और रिकॉर्ड डेट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई।

रजनीश रिटेल लिमिटेड शेयर

स्टॉक मार्केट में लिस्ट रजनीश रिटेल इस स्टॉक ने शेयर मार्केट में कुछ दिनों से तबाही मचाई है। रजनीश रिटेल यह स्टॉक स्मॉल कैप स्टॉक से आता था। इसकी पहली कीमत 21 रुपए से लेकर अब 87.30 रुपए पर आ पहुंची है। पिछले साल इस स्टॉक ने 300% का बड़ा रिटर्न दिया है।

इस साल 2024 में इस स्टॉक ने 36% से तेजी में रहा है। पिछले कुछ 6 महीनों से यह शेयर में 57% की ग्रोथ आई है।

अब अगर इस स्टॉक की पिछले 5 साल की बात करे तो यह स्टॉक 12000% से बढ़ गया है। शुरुआत में इस स्टॉक की कीमत मात्र 72 पैसे थी। यहां से 87 रुपए तक का सफर बहुत बड़ा है।

क्या है कंपनी का मानना

रजनीश रिटेल लिमिटेड कंपनी की आज बोर्ड मीटिंग हुई। इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने 1:5 रेशो में स्प्लिट देने की बात कही है। अब यह बात बोर्ड मीटिंग में हुई है लेकिन बाकी सदस्य और बाकी रेगुलेटरी के अप्रूवल के ऊपर निर्भर है।

रजनीश रिटेल कंपनी की जानकारी

यह कंपनी बहुत सारे सेक्टर्स में काम करती है। इस कंपनी ने हाल ही में एक सलून की शुरुआत की है। इसी के साथ कंपनी ने ब्यूटी और कल्याण उद्योग में भी शुरुआत की है।

अभी रजनीश रिटेल ने ब्रांड अर्बन सलून के अंतर्गत मुंबई के मलाड में दुकान खोली है। रजनीश रिटेल कंपनी के प्लान के अनुसार नई सेक्टर की ग्रोथ का फायदा उठाना होता है। इसी कारण कंपनी अलग अलग क्षेत्र में अपने कदम रख रही है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment