Range Rover: अब बनेगी भारत में, भारत में पहली बार बनेगी यह धांसू कार और कीमत होगी और कम

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Range Rover: अब बनेगी भारत में, भारत में पहली बार बनेगी यह धांसू कार और कीमत होगी और कम

Range Rover Production In India: Jaguar इस बड़ी रॉयल कार मेकिंग कंपनी ने फ्लैगशिप कार्स में से Range Rover और Range Rover Sports इन दो SUV को भारत में ही बनाने की बात कही है। इस कार्य को सफल करने के बाद भारत में Range Rover की कीमत 44 लाख रुपए और Range Rover Sports की कीमत 29 लाख रुपए से कम होगी।

Range Rover की भारत में होगी असेंबली

भारत यह Jaguar कंपनी के लिए और किसी बड़ी ब्रांड के लिए पहला देश होगा जो UK के बाहर एक असेंबली प्लांट शुरू कर रहा है। Jaguar ने Range Rover SUV से पहले भी भारत में डिमांड को देखकर Velar, Evoque, Jaguar F-Pace और Discovery Sports इन कार की असेंबली शुरू की है।

Defender यह कार भी भारत में अच्छे से सेल होती है मात्र Jaguar ने इसे अभी भी भारत के लिए import करने का ही निर्णय लिया है।

Jaguar की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करते है रतन टाटा

2011 को हुए मैन्युफैक्चरिंग कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार Jaguar इस फ्लैगशिप कार सेलिंग कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग भारत में TATA motors के द्वारा की जाती है। टाटा मोटर्स ने रतन टाटा के अंतर्गत भारत में बड़ी ब्रांड की कार को मैन्युफैक्चरिंग में सहायता करने का कार्य किया है। Jaguar की freelander यह कार भारत में सबसे पहले टाटा मोटर्स ने बनाई थी।

Range Rover की डिमांड का कारण

भारत में जो भी बड़े लोग है उनके पास रेंज रोवर होना लगभग तय है। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले, खिलाड़ी, बड़े बिजनेसमैन इनके पास आपको Range Rover दिखाई देती है। सबसे खास बात तो यह है की भारत में कभी Range Rover के लोवर वेरिएंट को किसी ने मंगाया ही नहीं।

भारत में बनाने के बाद कम होगी Range Rover की कीमत

ऑफिशियल ऐसे कोई कीमत अभी तक बाहर आई नही है लेकिन जानकारों के मुताबिक नीचे कीमत दे रहे है।

वेरिएंटकीमतकितनी कीमत कम हुई?
3.0 लीटर डीजल HSE LWB2.36 करोड़ रुपए44 लाख रुपए
3.0 लीटर पेट्रोल Autobiography LWB2.60 करोड़ रुपए56 लाख रुपए
Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment