Realme GT 6: लॉन्च से पहले सामने आए Realme GT 6 के तगड़े फीचर्स, 20 जून को होगा लॉन्च

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Realme GT 6: लॉन्च से पहले सामने आए Realme GT 6 के तगड़े फीचर्स, 20 जून को होगा लॉन्च

Realme GT 6: Realme GT 6 की लॉन्च डेट सामने आ गई है। 20 जून को यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर भारत में लॉन्च होने वाला है। अब Realme GT 6 के कुछ खास फीचर्स सामने आ रहे है। तगड़े प्रोसेसर और कैमरा सेटअप के साथ यह डिवाइस आ रहा है।

Realme GT 6 बैटरी और चार्जिंग डीटेल्स

Realme और फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेजेस पर इस स्मार्टफोन। की डीटेल्स सामने आ रही है। टीजर में लॉन्च किए डिटेल्स अनुसार 5,500mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में आपको 120W का SuperVooc चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

यह अभी के समय में सबसे तेज चार्जिंग सेटअप में आता है। 0 से 100% चार्ज में आपको बस 28 मिनट का समय लगता है। कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान ऐसा देखा गया कि 1600 रिचार्ज सायकल के बाद बैटरी की हेल्थ 80% के आसपास रहती है।

Realme GT 6 का प्रोसेसर

Realme GT 6 का प्रोसेसर

पेज के अनुसार Snapdragon 8s Gen 3 का तगड़ा चिपसेट इस स्मार्टफोन में दिया है। इस प्रोसेसर की प्रोसेसिंग के साथ आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।

Realme GT 6 के खास स्पेसिफिकेशन

ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ यह स्मार्टफोन आने वाला है। इसमें से 50 MP का Sony LYT 808 का प्रायमरी सेंसर दिया गया है। इसी के साथ आपको 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जाएगा।

फ्रंट साइड पर आपको 32 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा। अभी तक इसमें कोनसा सेंसर है यह बात सामने नहीं आई।

कूलिंग सिस्टम के मामले में इस डिवाइस में आपको 10014mm स्क्वेयर का ड्यूअल VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। दुनिया में यह पहली बार किसी स्मार्टफोन में दिया जा रहा है। जिससे आपका हेवी परफॉर्मेंस और भी सही होगा।

Realme GT 6 यह डिवाइस ग्लोबल मार्केट में 20 जून के दिन लॉन्च होने वाला है। आपको यह डिवाइस भारत में भी फ्लिपकार्ट और Realme की वेबसाइट्स पर देखने को मिलेगा।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment