Realme GT7 Pro: भारत में लॉन्च होगा Realme GT7 Pro, धांसू स्पेसिफिकेशन आए सामने

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Realme GT7 Pro: भारत में लॉन्च होगा Realme GT7 Pro : धांसू स्पेसिफिकेशन आए सामने

Realme GT7 Pro: Realme में पिछले हफ्ते हुए इवेंट में Realme GT 6T इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया। इसी दौरान Realme के वाइस प्रेसिडेंट चेस सु ने भारत में Realme GT7 Pro के लॉन्च की बात कही। Realme का GT 5 Pro चायना में लॉन्च हुआ था लेकिन यह डिवाइस भारत में लोग इंतजार कर रहे थे। भारत में अब इस सीरीज का 7 Pro फोन आने की संभावना अधिक है।

भारत में कब लॉन्च होगा Realme GT 7 Pro

Twitter याने की X प्लेटफॉर्म में किसी युझर के सवाल का जवाब देते हुए Realme के वाइस प्रेसिडेंट ने जानकारी सामने लाई। पूछे गए सवाल में Realme GT 5 Pro को भारत में लॉन्च न करने की बात कही गई थी। जवाब में चेस सु ने कहा कि हम भारत में इस सीरीज का डेब्यूट Realme GT7 Pro से करेंगे।

यहां पर लॉन्च डेट की कोई बात नहीं हुई। मात्र हम इस साल के आखिर तक लॉन्च एक्सपेक्ट कर सकते है।

कैसा था Realme GT 5 Pro, Specifications

चीन में यह स्मार्टफोन दिसंबर 2023 को लॉन्च हुआ था। यह सीरीज फ्लैगशिप कैटेगरी में आती है। इसमें आपको Qualcomm Snapdragon का 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया था। शायद GT 7 Pro में हमे 8 Gen 4 का प्रोसेसर देखन को मिल सकता है।

Realme GT 5 Pro में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया था। फ्लैगशिप फोन होने के कारण इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 nits की ब्राइटनेस का सपोर्ट था।

RAM में 16GB का बड़ा वेरिएंट और स्टोरेज में 1TB तक का बड़ा स्टोरेज इस फोन को खास बनाता है। सेम स्टोरेज units के साथ यह 7 Pro भी आने के चांस है।

कैमरा के मामले ने यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ था। 50MP का तगड़ा प्रायमरी सेंसर और 32 MP का सेल्फी कैमरा इस फोन में दिया है। अब 7 Pro में हम इसमें सॉफ्टवेयर के साथ हार्डवेयर इंप्रूवमेंट देख सकते है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment