Rekha Jhunjhunwala: 224 करोड़ की डिविडेंड से कमाई, रेखा झुनझुनवाला की मार्च तिमाही रिपोर्ट आई सामने

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Rekha Jhunjhunwala: 224 करोड़ की डिविडेंड से कमाई, रेखा झुनझुनवाला की मार्च तिमाही रिपोर्ट आई सामने

Rekha Jhunjhunwala: मार्च के क्वार्टर के आखिर में बड़े इन्वेस्टर्स की पोर्टफोलियो की जानकारी सामने आ रही है। शेयर मार्केट के बड़े नाम राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की पोर्टफोलियो सामने आई है। बहुत सारे मल्टीबैगर स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में है।

मार्च के अंत तक क्या है रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में

मार्च के अंत में रेखा झुनझुनवाला जी के पोर्टफोलियो की वैल्यू 37831 करोड़ रुपए है। मार्च के क्वार्टर में रेखा जी ने 224 करोड़ की प्रॉफिट बस डिविडेंड से कमाई की है।

रेखा की के शेयर में टाइटन कंपनी का संबसे बड़ा योगदान है। टाइटन कंपनी के डिविडेंड से 52.23 करोड़ रुपए कमाई हुए है। कैनरा बैंक और वालोर एस्टेट जैसे स्टॉक ने रेखा जी को 42.37 करोड़ और 27.50 करोड़ रुपए डिविडेंड से कमाई की है।

एनसीसी स्टॉक के डिविडेंड से रेखा झुनझुनवाला ने 17.24 करोड़ रुपए कमाई की। टाटा मोटर्स इस बड़े स्टॉक से भी उन्हें 12.84 करोड़ रुपए की है।

कौनसी कंपनी में है कितनी हिस्सेदारी

बस कंपनी के शेयर होल्ड करके अभी रेखा जी के पास बड़ी बड़ी कंपनी में हिस्सेदारी है। टाइटन इस कंपनी में 5.4% की हिस्सेदारी रेखा जी के पास है। अभी की बात करे तो टाइटन कंपनी के उनके हिस्सेदारी की वैल्यूएशन 16215 करोड़ रुपए के आसपास है।

टाटा मोटर्स इस कंपनी में 1.3% की हिस्सेदारी रेखा जी रखती है। 4042 करोड़ रुपए की वैल्यूएशन अभी उनके हिस्सेदारी की है।

एनसीसी लिमिटेड कंपनी में 12.5% के स्टेक के साथ उनकी करेंट वैल्यूएशन अभी 2236 करोड़ रुपए है। क्रिसिल जैसे बड़ी कंपनी में 5.4% का बड़ा स्टेक रेखा जी का है। इस कंपनी की अभी उनके लिए वैल्यूएशन 1638.5 करोड़ है।

कौन कौनसे स्टॉक है रेखा झुनझुनवाला जी के पास

क्रिसिल, एस्कॉर्ट कुबोटा, फोर्टिस हेल्थकेयर, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस और फेडरल बैंक जैसे अलग अलग सेक्टर के स्टॉक रेखा जी के पोर्टफोलियो में है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment