Royal Enfield Guerilla 450: पहाड़ों का शेर Royal Enfield Guerilla 450 मचाएगी भारत में तबाही

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Royal Enfield Guerilla 450: पहाड़ों का शेर Royal Enfield Guerilla 450 मचाएगी भारत में तबाही

Royal Enfield Guerilla 450: ग्लोबल मार्केट में पहलेसे धूम मचाने वाली Royal Enfield की ऑफ रोडिंग बाइक Royal Enfield Guerilla 450 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। लेह लद्दाख, केदारनाथ जैसी जगहों पर यह बाइक आपको हिमालयन और royal Enfield के बाकी ऑफ रोडिंग बाइक की जगह लेते हुए जरूर आज दिखाई देगी। आज इसी बाइक के धांसू फीचर्स जानते है।

Royal Enfield Guerilla 450 में क्या खास फीचर्स है

Royal Enfield Guerilla 450 में हिमालयन के विपरित कम से कम कारीगरी की है। हिमालयन बड़ी दिखती है लेकिन गुरिला 450 थोड़ी लंबे slung के रूप में दिखाई देगी।

Royal Enfield Guerilla 450 में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क देखने को मिलता है। हिमालयन मे जो कमी थी की हैंडल के साथ हेडलैंप घूमता नही था उसको गुरीला में पूरा किया है।

Royal Enfield Guerilla 450

गाड़ी देखने में ही शानदार दिखती है इसके एलॉय व्हील के कारण। 17 इंच के काले रंग वाले एलॉय व्हील गाड़ी को शेर जैसा लुक देते है। बड़ी इंजिन की गाड़ी है तो बढ़िया ऑफसेट मोनोसो संस्पेंशन दिया हुआ है।

Guerilla 450 में पूरा लाइट्स का सेटअप LED दिया है। इस बाइक में भी रॉयल एनफील्ड ने सिंगल सीट दी है। एलॉय व्हील दिए है तो शायद बाइक में ट्यूबलेस टायर देखने को मिल सकते है।

रॉयल एनफील्ड के हिमालयन और गुरिला 450 के इंजन में बदलाव नहीं है। शेरपा 450 यह सेम इंजन हमे Guerilla 450 में देखने को मिलेगा। मात्र इंजन की ट्यूनिंग में शायद बदलाव करने की संभावना है। 

Royal Enfield Guerilla 450 की क्या होगी कीमत?

इस तगड़ी पहाड़ों के शेर जैसी बाइक की कीमत एक्स शोरूम में 2.5 लाख के आसपास होनी चाहिए। यह कीमत एक एक्सपेक्टेड नंबर है इसलिए सही नंबर जानने के लिए बाइक के लॉन्च होने तक का इंतजार हमे करना होगा।

Royal Enfield Guerilla 450 कब लॉन्च होगी?

बहार आ रही खबर के अनुसार अभी जुलाई 2024 के आखरी दिनो में Royal Enfield की तरफ से Guerilla 450 भारतीय बाजार में लॉन्च होगी।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment