Sri Lanka vs Bangladesh Highlight: हार के बाद भी चर्चा में है श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, बांग्लादेश ने दर्ज की 2 विकेट से जीत

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Sri Lanka vs Bangladesh Highlight: हार के बाद भी चर्चा में है श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, बांग्लादेश ने दर्ज की 2 विकेट से जीत

Sri Lanka vs Bangladesh Highlight: श्रीलंका टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार का सामना किया है। अब इस हार के बाद टी 20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका टीम का सफर थोड़ा मुश्किल हो गया है। इस हार के बाद फिर भी टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा अभी चर्चे में है।

श्रीलंका की टीम बिखर गई

बांग्लादेश टीम ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इस के जवाब में श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करते हुए लगभग नेस्तनाबूत हो गई। 20 ओवर में श्रीलंका टीम को 9 विकेट गवाकर मात्र 124 रन बनाने का मौका मिला। इसमें ओपनिंग करने आए पथम निसंका का बड़ा योगदान रहा है। निसंका ने 28 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। लेकिन आगे चलकर बाकी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

मस्तफिजुर और रिशाद हुसैन ने 3-3 विकेट लेकर टीम श्रीलंका की कमर तोड़ दी। तस्कीन अहमद ने 2 और तंजीम साकिब ने 1 विकेट लिया।

कांटे की टक्कर में जीत गया बांग्लादेश

जवाब में बल्लबाजी करने आई बांग्लादेश ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। शुरुआती 6 रन में ही बांग्लादेश के 2 विकेट चले गए थे। लिंटन दास के संयम भरे 36 रन और तौहीद रिडॉय के ताबड़तोड़ 20 गेंदों में 40 रन के बदौलत बांग्लादेश टीम ने 19 ओवर में 8 विकेट गवाकर 125 रन बना दिए।

आखरी समय में महमुदुल्लाह ने 16 रन का नाबाद योगदान दिया। नुवान तुषारा ने इस इनिंग में किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट्स लिए। कप्तान वाणिंगू  ने 2 विकेट्स तो पथिराना और धनंजय डी सिल्वा ने 1-1 विकेट्स लिए।

श्रीलंका के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड

वानिंदु हसरंगा ने इस मैच में 2 विकेट्स लिए है। इस 2 विकेट्स के साथ वानिंदु हसरंगा ने 67 मैच में 108 विकेट्स लिए है। इसी के साथ हसरंगा ने अपने टीम के सीनियर खिलाड़ी मलिंगा के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। लसिथ मलिंगा ने 84 इंटरनेशनल टी 20 मैच में 107 विकेट्स किए थे।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment