Super 8 Qualification Scenario: आज अमेरिका की जीत और पाकिस्तान को बाहर का रास्ता, ग्रुप A में सभी टीम के पास है मौका

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Super 8 Qualification Scenario: आज अमेरिका की जीत और पाकिस्तान को बाहर का रास्ता, ग्रुप A में सभी टीम के पास है मौका

Super 8 Qualification Scenario: टी 20 वर्ल्ड कप में सभी ग्रुप में बड़ी बड़ी टीम को बड़े झटके लग चुके है। आज हम ग्रुप A टीम के सुपर 8 क्वालिफिकेशन के बारे में बात करेंगे। कौनसी टीम क्वालीफाई हुई है और टीम को क्वालीफाई करने के लिए क्या करना होगा यह आज जानेंगे।

ग्रुप A का क्वालीफाई सिनेरियो

भारत टीम सुपर 8 में अपनी जगह बना चुकी है तो इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते। भारत की आखरी मैच अब कनाडा के साथ है और इस मैच का ज्यादा कुछ इंपैक्ट नहीं होगा।

अमेरिका आज हो सकती है क्वालीफाई

अमेरिका टीम आज आयरलैंड से मैच खेलने वाली है। इस मैच में जीत के साथ उनके 6 पॉइंट्स हो जाएंगे। पाकिस्तान का इस जीत के साथ पत्ता कट हो जाएगा।

अगर आज का मैच बारिश के कारण नहीं होता है तभी भी अमेरिका 1 प्वाइंट लेकर 5 पॉइंट्स पर जाएगी। इसके बाद भी पाकिस्तान का सुपर 8 का सपना खतम हो जाएगा।

पाकिस्तान दूसरे पर निर्भर

पाकिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला मैच जितना ही होगा। इसके साथ पाकिस्तान टीम के 4 पॉइंट्स हो जाएंगे। इसके साथ अमेरिका टीम का आज मैच होना आवश्यक है और इसमें अमेरिका को आयरलैंड से हार मिलना जरूरी है।

कनाडा टीम के रास्ते बंद

कनाडा टीम के 2 पॉइंट्स है। उनका रन रेट भी कम है। अगर उनको क्वालीफाई करना है तो अमेरिका का हारना, पाकिस्तान की जीत और हार और आखिर में भारत के खिलाफ बहुत बड़ी जीत आवश्यक है।

आयरलैंड टीम भी हो सकती है क्वालीफाई

आयरलैंड टीम के अभी 2 ही मैच हो चुके है। अगर आयलैंड टीम उनके आगे वाले पाकिस्तान और अमेरिका खिलाफ खेले जाने वाले मैच देख ले तो टीम क्वालीफाई कर सकती है। दोनो मैच बड़े रन रेट से जितना आवश्यक है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment