T20 World Cup Warm Up Match: टी 20 वर्ल्ड कप की वार्म अप मैच हुई कैंसल, टेंपररी स्टेडियम में आगे भी आएंगे ऐसे प्रॉब्लम

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
T20 World Cup Warm Up Match: टी 20 वर्ल्ड कप की वार्म अप मैच हुई कैंसल, टेंपररी स्टेडियम में आगे भी आएंगे ऐसे प्रॉब्लम

T20 World Cup Warm Up Match: इस साल का टी 20 वर्ल्ड कप अमेरिका के धरती पर खेला जा रहा है। ऐसे में यहां के स्टेडियम अभी मौसम के हिसाब से नहीं बन है ऐसा लग रहा है। Dallas में कल खेले जाने वाले USA बनाम Bangladesh मैच को साइड स्क्रीन के टूटने के कारण रद्द कर दिया था। आगे भी विश्व कप में इस चीज का इंपैक्ट होगा तो और विश्वकप पर पानी फहर जाएगा।

USA vs Ban प्रैक्टिस मैच हुआ कैंसल

सोमवार के दिन इस मैदान पे नेपाल और कैनडा के बीच पहला वार्म अप मैच खेला गया था। यह मैच पूरा हुआ। उसके बाद मौसम खराब हुआ। भयंकर तूफान और बारिश के कारण मंगलवार को खेला जाने वाला मैच कैंसल करना पड़ा। इसी स्टेडियम में टी 20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 1 जून को खेला जाने वाला है।

मैच कैंसल होने का कारण यह है कि तूफान के कारण टेंपररी लगाया गया रिप्लाई और मैच देखने के लिए स्क्रीन टूट गई। अगर यह ग्राफिक्स स्क्रीन जैसी और भी चीजे टेंपररी होगी तो वर्ल्ड कप की सफलता की संभावना थोड़ी मुश्किल लग रही है।

वातावरण की जांच करे तो उस दिन स्टेडियम में 80 मिल प्रति घंटा की रफ्तार से जोरदार हवाएं चल रही थी। लेकिन यह अगले महीने के मौसम में और भी तेज होगी।

टी 20 वर्ल्ड कप में तूफान जीतेगा?

टी 20 वर्ल्ड कप में तूफान जीतेगा?

जिस देश में वर्ल्ड कप होने जा रहा है वह देश अब खुद की आबादी को बचाने पर ध्यान देने की आवश्यकता पे काम कर रहा है। तूफान के कारण अब तक यहां 22 लोग मर गए है। देश की बड़ी आबादी लगभग थम सी है है।

मौसम विभाग के अनुसार आगे होने वाले वर्ल्ड कप के स्टेडियम तूफानी क्षेत्र में है। आने वाले तूफान और बारिश का बड़ा प्रभाव इन मैच पर होने वाला है।

बांग्लादेश और अमेरिका के बीच खेले गए मैच की सीरीज पर भी तूफान का खतरा मंडरा रहा था। पहले मैच के पहले ही स्टेडियम का ढांचा टूट गया था।

टेक्सास स्टेडियम में आगे खेले जाने वाले मैच

Dallas इस टेक्सास वाले स्टेडियम पे टी 20 कप के 4 मैच खेले जाने वाले है। चलिए इन मैच के शेड्यूल को जानते है।

तारीखमैचटाइम
1 जूनयुनाइटेड स्टेट vs कैनडा6 AM IST
4 जूननेदरलैंड VS नेपाल9 PM IST
6 जूनयुनाइटेड स्टेट VS पाकिस्तान9 PM IST
7 जूनश्रीलंका VS बांग्लादेश6 AM IST
Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment