Tata Altroz Racer: Tata Altroz Racer की बुकिंग हो गई शुरू, 3 अलग वेरिएंट में उपलब्ध

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Tata Altroz Racer: Tata Altroz Racer की बुकिंग हो गई शुरू, 3 अलग वेरिएंट में उपलब्ध

Tata Altroz Racer: 7 जून को लॉन्च होने जा रही Tata Altroz Racer की बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर टाटा की तरफ से शुरू कर दी गई है। आप शोरूम में जाकर भी इस वेरिएंट को बुक कर सकते हो। पुरानी Altroz हैचबैक को और भी स्पोर्टियर लूक और फिचर देने का काम इस Racer वेरिएंट में किया गया है।

Tata Altroz Racer के फीचर्स

ऑनलाइन बुकिंग के शुरू होते ही कार का ब्रॉशर सामने आया है। इस ब्रॉशर में कार की सभी डीटेल्स मिल गई है।

Tata Altroz Racer यह कार भारत में 3 वेरियंट्स के साथ आएगी। R1, R2 air R3 ऐसे वेरिएंट के नाम होगे। वेरिएंट की सीरीज से पता चल रहा है कि R1 सबसे बेसिक वेरिएंट होने वाला है। लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो पिछली Altroz के टॉप मॉडल से भी ज्यादा बेहतर यह बेसिक वेरिएंट है।

6 एयर बैग के साथ इस गाड़ी में सेफ्टी को अगले लेवल पर इंप्रूव किया है। इंटीरियर में 10.25 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। पहले वेरिएंट में बस इतना बदलाव दिखाई देता है।

आपको अगर बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर चाहिए तो आपको R2 वेरिएंट के साथ जाना होगा। इस वेरिएंट में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, वायर लेस चार्जिंग, 360-degree का कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे आधुनिक फीचर्स को इनक्लूड किया है।

आखरी वेरिएंट R3 में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और लेटेस्ट Tata कनेक्टेड कार टेक का इस्तेमाल किया गया है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर की इंजन क्षमता

Nexon की तरह 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ यह कार आती है। इस इंजन में अधिकतम 120hp पॉवर निर्माण करने की क्षमता और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क की क्षमता है। इसमें आपको 6 स्पीड का मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है।

Tata Altroz Racer की कीमत और कलर

इस कार में कुल 3 कलर ऑप्शन दिखाई देते है। एटोमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्यूएर ग्रे ऐसे तीन कलर के नाम है।

इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख से शुरू होती है। इसके बड़े वेरिएंट की कीमत 10.10 लाख रुपए है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment