Tata Altroz Racer Launch Date: धमाका मचाने आ रही है Tata Altroz Racer, 13 जून को होगी लॉन्च

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Tata Altroz Racer Launch Date: धमाका मचाने आ रही है Tata Altroz Racer, 13 जून को होगी लॉन्च

Tata Altroz Racer Launch Date: भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा 13 जून को अपनी सबसे पसंदीदा गाड़ी का नया वेरिएंट Tata Altroz Racer भारत में लॉन्च करने जा रही है। भारत में हुए मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में एक बार यह गाड़ी दिखाई देने के बाद लोगो की ओर से इस गाड़ी की डिमांड बढ़ने लगी थी। इस गाड़ी में खूब सारे यूनिक फीचर्स दिए गए है। चलिए इन फीचर्स के बारे में ही जानते है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर गाड़ी के फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज की फीचर्स ki जानकारी कुछ दिन पहले लॉन्च हुए स्पाई शॉट टीजर में देखी गई है। इसलिए इंजन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

गाड़ी में अब 10.25 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्पले दिया गया है। यह टच पैनल वाला डिस्प्ले टाटा की पहली कार्स Nexon और पंच में भी दिखाई दिया था। इस सिस्टम की खास बात यह है कि एंड्रॉयड और iOS सिस्टम के साथ यह आसानीसे कनेक्ट हो जाता है। (Tata Altroz Racer Launch Date)

कार में प्रीमियम कार्स टोयोटा ग्लेन्जा और बलेनो की तरह हेड अप डिस्प्ले दिया गया है। कार की डैशबोर्ड पर 7 इंच का डिजिटल प्लस एनालॉग डिस्प्ले दिया है। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाई देता है।

टाटा ने इस बार गाड़ी में सेफ्टी का ध्यान रखना नहीं भूले है। इस कार में 6 एयर बैग का सिस्टम आता है। पिछली गाड़ी में ड्यूअल फ्रंट एयर बैग ही टाटा ने दिए थे। सेफ्टी के लिए गाड़ी में 360 डिग्री का कैमरा दिया गया है। पार्किंग और साइड व्यू में इस कैमरा की मदत होगी।

टाटा अल्ट्रोज रेसर की इतनी होगी कीमत

टाटा अल्ट्रोज रेसर की इतनी होगी कीमत

टाटा अल्ट्रोज रेसर यह गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपए के आसपास होने वाली है। इसमें थोड़ा बहुत मार्जिन ऑफ एरर रहेगा।

टाटा की अल्ट्रोज गाड़ी में एक ही कमी थी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट। शायद आने वाले समय में यह रेसर वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट के आने से यह गाड़ी प्रीमियम हैचबैक्क कैटेगरी में आ जाएगी।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment