Temporary Cricket Stadium In USA: टेंपररी स्टेडियम में खेला जाएगा टी 20 वर्ल्ड कप 2024, बारिश और आतंकी हमले के खतरे

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Temporary Cricket Stadium In USA: टेंपररी स्टेडियम में खेला जाएगा टी 20 वर्ल्ड कप 2024, बारिश और आतंकी हमले के खतरे

Temporary Cricket Stadium In USA: 2 जून से अमेरिका में टी 20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। अमेरिका और वेस्ट इंडीज यह देश इस खेल के समांरोह का आयोजन करने जा रहे है। अमेरिका को इस एव्हेंट का आयोजन करने का मौका पहली बार मिला है। भारत पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहे आतंकी हमले के खतरे के बाद बारिश और तूफान से टूटे साइड स्क्रीन जैसे मामले के बाद इस वर्ल्ड कप की कुछ खास बाते हमे जानने की जरूरत है।

वर्ल्ड कप में पहली बार होगा ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल

ड्रॉप इन पिच किसी और स्टेडियम में बनाकर दूसरे स्टेडियम में लगाई जाती है। न्यूयॉर्क के स्टेडियम में नासाऊ काउंटी स्टेडियम में इस ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया गया है। वर्ल्ड कप के इस पिच को ऑस्ट्रेलिया में बनाया गया है। इस स्टेडियम में कुल 10 पिच है। 10 पिच में से 6 पिच का इस्तेमाल प्रैक्टिक्स के लिए किया जाने वाला है। वर्ल्ड कप में 4 पिच पर कुल 8 मैच खेले जाने वाले है।

टेंपररी मॉड्यूलर स्टेडियम में खेले जाएंगे 8 मैच

टेंपररी मॉड्यूलर स्टेडियम में खेले जाएंगे 8 मैच

अमेरिका के न्यूयॉर्क में क्रिकेट के इतने स्टेडियम नहीं है। पिछले कुछ समय से यह स्टेडियम बनाने का कार्य जारी है। एक मॉड्यूलर स्टेडियम यह बनाया गया है। इस स्टेडियम के दर्शक बैठने की जगह भी है। इस स्टेडियम में 8 वर्ल्ड कप मैच भी खेले जाने वाले है।

स्टॉप क्लॉक रूल का होगा पहली बार इस्तेमाल

बोलिंग कर रही टीम को अब 2 ओवर के बीच 1 मिनट का टाइम दिया जाएगा। यह टाइम अब अंपायर के साथ और साइड स्क्रीन पर भी देखा जाएगा।

इस रूल के अनुसार 3 बार से ज्यादा इस स्टॉप क्लॉक रूल को ब्रेक किया गया तो फिल्डिंग टीम को 5 रन की पेनल्टी लगाई जाने की बात कही गई है। 

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment