Penny stocks: इस पैनी स्टॉक में लग रहा है अप्पर सर्किट, 86 पैसे है अभी कीमत

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Penny stocks: इस पैनी स्टॉक में लग रहा है अप्पर सर्किट, 86 पैसे है अभी कीमत

Penny stocks: पैनी स्टॉक में बड़े इन्वेस्टर के आते ही उसकी कीमत बढ़ने लगती है मात्र यह पैनी स्टॉक आपके लिए रिस्की हो सकता है। अगर यह रिस्क आप लेना चाहते है तो आपके लिए शायद यह पैनी स्टॉक सोने पे सुहागा बन सकता है।

मोनोटाइप इंडिया लिमिटेड कंपनी का यह स्टॉक है। सोमवार को मार्केट के शुरू होने के साथ ही इस स्टॉक को अप्पर सर्किट लगा। आज के दिन भी इस स्टॉक को 5% से बढ़त मिलते हुए अप्पर सर्किट लगा है। l

मोनोटाइप इंडिया लिमिटेड कंपनी की जानकारी

1974 में यह कंपनी स्थापित हुई थी। इस कंपनी का कार्य वित्तीय और निवेश क्षेत्र में है। कंपनी की सर्विस की बात करे तो यह कंपनी फाइनेंस, स्टॉक, बॉन्ड और सिक्यूरिटी इन्वेस्टमेंट की सर्विस देते है। किसी बिजनेस को बड़े तौर पर फाइनेंस करने का भी कार्य इस कंपनी का है। स्टॉक प्राइज में गिरावट का कारण इस कंपनी ने अन्य बिजनेस में KI इन्वेस्टमेंट में हुई प्रॉब्लम था।

मोनोटाइप इंडिया लिमिटेड (Monotype India Ltd) का एनालिसिस

अभी इस स्टॉक में अप्पर सर्किट लग रहा है इसका मतलब यह स्टॉक बढ़ेगा यह नहीं होता है। इस स्टॉक की हिस्ट्री को जानना भी जरूरी होगा है। 2016 में इस स्टॉक की कीमत 36 रुपए प्रति शेयर थी। लगभग 97% का लॉस इस शेयर का था। पिछले साल की बात है तो यह स्टॉक लगभग 170% का रिटर्न दे चुका है।

मल्टीबैगर स्टॉक की तरह इस स्टॉक को देखा गया। 2024 में इसकी कीमत 32 पैसे से बढ़कर 86 पैसे तक आ पहुंची है। पिछले 5 साल की बात करे तो यह शेयर पूरा डूबकर आगे ऊपर बढ़ रहा है। 5 साल का रिटर्न 355% है।

मोनोटाइप इंडिया लिमिटेड का मार्केट कैप जानना भी जरूरी है। इस कंपनी का अभी का मार्केट कैप 60.47 करोड़ है। शेयर के पिछली 51 वीक में हाय प्राइज 1.06 रुपए और लो प्राइज 19 पैसे है।

अब आपको यह भी बता दे कि 2015 में कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू को इक्विटी स्प्लिट करके 1 रुपए फेस वैल्यू दी थी। इसे मार्केट में एक्स ट्रेड स्टॉक स्प्लिट कहते है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment