India vs Pakistan World Cup Match: भारत बनाम पाकिस्तान टी 20 वर्ल्ड कप मैच में आतंकी हमले का खतरा, ISIS ने दी धमकी

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
India vs Pakistan World Cup Match: भारत बनाम पाकिस्तान टी 20 वर्ल्ड कप मैच में आतंकी हमले का खतरा, ISIS ने दी धमकी

India vs Pakistan World Cup Match: 9 जून के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप का मैच खेला जाने वाला है। इस मैच का सबको इंतजार रहता है लेकिन अब इस मैच पर आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। ISIS – K ने इस मैच में “लोन वुल्फ” अटैक की धमकी दी गई है।

कहा हो रहा है भारत बनाम पाकिस्तान मैच

9 जून के दिन न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम,लॉन्ग आइलैंड में भारत बनाम पाकिस्तान का घमासान होने वाला है। इस मैच की गर्मी वैसे भी बड़ी होती है।

आतंकी हमले की आशंका

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सामने आ रही जानकारी है की ISIS – K मतलब इस्लामिक स्टेट खुरासान ने लोन वुल्फ इस अटैक की बात की है। ISIS ने इसके बारे में एक व्हिडिओ पोस्ट किया है। इस व्हिडिओ में मैच के दौरान कुछ आदमी जाकर हमला करने की बात कही है।

India vs Pakistan

नासाऊ काउंटी के पुलिस इस बात से सतर्क हुए है। उन्होंने सभी सुरक्षा उपाय करने की सोची है। सुरक्षा उपाय में किसी भी प्रकार से कोई बाधा अब नहीं होगी ऐसा पैट्रिक राइडर, काउंटी पुलिस कमिश्नर ने कहा है। उनके बयान के अनुसार कोई एक बंदा खुद प्लानिंग करके इस लोन वुल्फ अटैक को अंजाम देने की संभावना है।

क्या है लोन वुल्फ अटैक

लोन वुल्फ अटैक यह एक साथ बहुत सारे लोगोंको मारने का प्लान होता है। यह कार्य किसी एक व्यक्ति के हाथ से किया जाता है। इसमें किसी और बंदे को इन्वॉल्व तक नहीं किया जाता।

अमेरिका में अब तक ऐसे अटैक में बंदूक या फिर चाकू का इस्तेमाल किया जाता है। अब भारत बनाम पाकिस्तान में ऐसे कोई घटना का न होना अमेरिका सरकार और सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

सुरक्षा के चलते अमेरिका पुलिस ने स्टेडियम में ग्राउंड से लेकर स्टेडियम के ऊपर तक सुरक्षा का इंतजाम किया है। स्टेडियम को पूरा खाली करकर चेक करना, मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल और बहुत सारी सुरक्षा पाबंदी स्टेडियम में की जाएगी।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment