Vedanta Company News: हिस्सों में बांटी जा रही है वेदांता कंपनी, क्यों हो रहा है ऐसा?

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
Vedanta Company News: हिस्सों में बांटी जा रही है वेदांता कंपनी, क्यों हो रहा है ऐसा?

Vedanta Company News: वेदांता कंपनी को बड़े डिविडेंड देने वाली कंपनी के एंगल से देखा जाता है। लेकिन अब इसी कंपनी का बटवारा होने वाला है। वेदांता यह कंपनी वेदांता लिमिटेड नाम से शेयर मार्केट में लिस्ट है। इस कंपनी का माइनिंग का कारोबार है। वेदांता लिमिटेड अपने कारोबार को विभाजित करना चाहती है। वेदांता के अनुसार 6 अलग हिस्से किए जाएंगे।

बैंक से अटका था यह प्रोसेस

जिन बैंक से या फिर कर्जदाता से वेदांता ने लोन लिया है उन बैंक्स का इस विभाजन के लिए रेडी होना आवश्यक था। वेदांता कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने इस बात को एक कॉन्फ्र्सन कॉल में कहा है कि विभाजन के निर्णय के लिए 75 प्रतिशत तक पहुंचना जरूरी था। यह कॉन्फ्र्सन कॉल बॉन्ड धारक के साथ था। इस कॉल में उन्होंने यह भी कहा कि लगभग सभी ऋण दाताओं ने इस बात को सन्मति दी है।

वेदांता के अधिकारी ने आगे भी बताया कि 75% में से अभी 52% मंजूरी मिल गई है। आगे आने वाले 10 दिनों में कुछ मेंबर्स के साथ चल रही बैठकों से यह काम भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद वेदांता कंपनी NCLT के पास हिस्सों में विभाजन के लिए आवेदन देने वाली है।

क्या रहा वेदांता का शेयर मार्केट में हाल

इस न्यूज के साथ ही वेदांता लिमिटेड के शेयर में 2 दिन से 5% के आस पास बढ़त हुई है। शुक्रवार के दिन बाजार खत्म होते होते यह शेयर थोड़ा गिरा है वरना इसका 2 दिन का प्रॉफिट और भी ज्यादा होता। मार्केट खत्म होने के वक्त इस शेयर की कीमत 460.65 रुपए रही।

कौनसी बड़ी बैंक्स है इन्वॉल्व

कंपनी के इस विभाजन के लिए सबसे बड़ी बैंक SBI से उन्हें मंजूरी मिलना आवश्यक था। SBI ने उन्हें सबसे पहले अनुमति दी थी। इसके बाद बाकी बड़े लेकिन कम ऋण लिया है ऐसे ऋणदाताओं के साथ चर्चा करके उनसे अनुमति लेने का काम अभी जारी है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment