Volkswagen Taigun and Virtus: Volkswagen की Taigun और Virtus होगी और भी सेफ, 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड बनाया गया

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us

Volkswagen Taigun and Virtus: Volkswagen इस बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपनी 2 सबसे ज्यादा बिकने वाली Taigun SUV और Virtus Sedan में अब 6 एयर बैग का होना स्टैंडर्ड बना दिया है। अभी के समय में और भी कार निर्माता कंपनी 6 एयर बैग को अपने कार का एक स्टैंडर्ड बना रही है।

अभी तक Taigun और Virtus जैसी कार में 6 एयर बैग दिए जाते थे लेकिन वो होते थे बस टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल्स में और Volkswagen GT वेरियंट्स में। Volkswagen अपने कार के टॉप मॉडल्स जैसे की GT Edge, Sports और Sound Edition मॉडल्स में बड़े सेफ्टी फीचर्स को पहले से देता आ रहा है।

क्यों Volkswagen है बाकी कंपनी से खास

बाकी कंपनी जैसे की Skoda ने Kushaq और Slavia जैसे मॉडल्स में 6 एयर बैग का फिचर दिया गया है। लेकिन Skoda ने इसकी प्राइज में बढ़त करके लॉन्च किया है। Volkswagen ने अपनी कार में सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड बनाते हुए कीमत में बदलाव नहीं किया।

अभी के टाइम Taigun कार का एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपए ही रखी है। यह अभी के लिए एक ऑफर प्राइज है। पिछले वाले नॉर्मल कीमत से लगभग 70 हजार रुपए से इसकी कीमत कम है। Taigun का सबसे टॉप वेरिएंट भी 20 लाख रुपए के आसपास मिल जाता है।

Volkswagen Taigun and Virtus

Volkswagen Virtus सेडन कार की कीमत 11.56 लाख रुपए से शुरू होकर 19.41 लाख रुपए तक जाती है।

Volkswagen Taigun और Slavia है सेफेस्ट कार्स

NCAP के अनुसार Taigun और Slavia यह दो कार अपने ड्यूअल एयर बैग वाले पुराने वेरिएंट के साथ ही 5 स्टार थी। अभी सामने आ रहे नए वेरियंट्स में तो यह 5 स्टार रेटिंग बरकरार रखना पॉसिबल है।

Virtus सेडन भी अभी के समय NCAP के अनुसार 5 स्टार रेटिंग वाली कार थी। अभी सेफ्टी मेजर्स में बढ़त के कारण यह कार और भी ज्यादा सेफेस्ट कार है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment