West Indies Team: मात्र 39 रन पर सिमटी यह टीम, वर्ल्ड कप में टूटने वाला था बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Noman Patel

By Noman Patel

Published on:

Follow Us
West Indies Team: मात्र 39 रन पर सिमटी यह टीम, वर्ल्ड कप में टूटने वाला था बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

West Indies Team: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर आज सुबह 9 जून को एक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान वेस्ट इंडीज टीम के सामने पिछले मैच में ठीक ठाक प्रदर्शन करके आई युगांडा टीम थी। इस मैच में वेस्ट इंडीज टीम ने युगांडा टीम को पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर के रखा।

शर्मनाक रिकॉर्ड की हुई बराबरी

कोई भी टीम विश्व के इस स्तर पर शर्मनाक रिकॉर्ड बनाना नहीं चाहेगी। युगांडा टीम ने आज ऐसे ही सोचते हुए एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर लिया है। 2014 में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड टीम ने श्रीलंका टीम के सामने 39 रन का सबसे कम स्कोर खड़ा किया था।

आज युगांडा टीम भी 39 रन पर समेट गई। इसके साथ उन्होंने नीदरलैंड टीम को शर्मनाक रिकॉर्ड में बराबरी करते हुए अच्छा महसूस करवाया है।

वेस्ट इंडीज ने बनाया बड़ा स्कोर

पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्ट इंडीज टीम ने 20 ओवर खेलते हुए 5 विकेट गवाकर 173 स्कोर बनाया है। इस मैच की शुरआत में ब्रैंडन किंग(13) ने अपना विकेट जल्दी खोया। दूसरे ओपनिंग करने आए खिलाफ चार्ल्स ने 44 रनों की अच्छी पारी खेली।

Image Credit: icc-cricket.com

आखिर में रस्सल ने 30 रनो की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 173 रनो तक पहुंचाया। गेंदबाजी में मसाबा (2 विकेट) और राजमणि, कॉस्मास, नकरानी (1 विकेट हर एक) का योगदान रहा।

39 रन पर खत्म हुए युगांडा की पारी

जवाब में बल्लबाजी करने आई युगांडा टीम ने 12 ओवर ही खेले। इस दौरान युगांडा ने 10 विकेट गवाकर 39 रन बनाए।  युगांडा टीम की और से बस जुमा मियांगी ने 13 नोट आउट रन बनाकर टीम को इतने स्कोर तक पहुंचाया। बाकी कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर नहीं कर पाया।

गेंदबाजी में अकील हुसैन ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 5 विकेट्स चटकाए। इनका यह रिकॉर्ड टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अच्छे गेंदबाजी रेकॉर्ड में दूसरे स्थान पर ले आता है। अकील को अल्जारी जोसेफ (2 विकेट) और शेफर्ड, रस्सल, मोती ने 1 विकेट लेकर सहायता की।

इसी के साथ वेस्ट इंडीज टीम ने 132 रनो के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई है। अब टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत में यह विनिंग अब दूसरी नंबर पर है।

Noman Patel

Noman Patel

Noman Patel completed B.E. in Civil Engineering and he writes Sports, Astrology and Business related article.

Leave a Comment