Xiaomi 14 CIVI Launch Date: DSLR कैमरा लेंस के साथ आएगा Xiaomi 14 CIVI, इस लॉन्च के बाद घटेगी iPhone की डिमांड

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Xiaomi 14 CIVI Launch Date: DSLR कैमरा लेंस के साथ आएगा Xiaomi 14 CIVI, इस लॉन्च के बाद घटेगी iPhone की डिमांड

Xiaomi 14 CIVI Launch Date: 12 जून के दिन Xiaomi की तरफ से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। इस नए स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही इसकी सभी जानकारी सामने आना शुरू हो गया है। DSLR कैमरा में यूज किया जाने वाला Leica लेंस इस डिवाइस में इस्तेमाल किया जाने वाला है। अब इस स्मार्टफोन लॉन्च के चलते iPhone निर्माता कंपनी Apple के सामने कैमरा मार्केट में एक बड़ी चुनौती आ गई है।

Xiaomi14 CIVI के फीचर्स

अभी सामने आ रही जानकारी के अनुसार डिवाइस में 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz का रिफ्रेश रेट इस स्मार्टफोन को और भी प्रीमियम बनाता है। Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का पॉवरफुल चिपसेट इस डिवाइस में दिया है। एंड्रॉयड के लेटेस्ट 14 वर्जन के साथ HyperOS का UI इस स्मार्टफोन में दिया जाएगा।

अब सबसे खास बात आती है इस डिवाइस के कैमरा सेटअप की। पीछे की साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा के स्पेसिफिकेशन तो सामने नहीं आई है लेकिन Leica का कैमरा इस सेट अप में दिया है। सामने 32MP का ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है।

4700mAh की बैटरी को इस डिवाइस में 67W के सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ दिया है। भारत में इस डिवाइस को क्रूज ब्ल्यू, मैचा ग्रीन और शेडो ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi 14 CIVI की कीमत

टिप्स्टर अभिषेक यादव के X पोस्ट अनुसार इस स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 43,000 रुपए है। उसके पोस्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन का 12GB + 512GB वाला एक और वेरिएंट होने वाला है। इसके बीच में कंपनी एक और वेरिएंट लॉन्च करेगी ऐसा मानना है।

क्या है CIVI?

CIVI यह नाम Cinematic Vision का शॉर्ट फॉर्म है। इस नाम को देने का कारण इस कैमरा को Leica लेंस के साथ को इंजीनियरिंग किया जा रहा है। Leica लेंस से आपको सिनेमैटिक व्हिडिओग्राफी के लिए मदत होने वाली है।

इसके साथ इस डिवाइस में 4K Ultra HD रेकॉर्डिंग, Real Time सब टाइटल, फोकस स्विचिंग, Leica के Pro Luts और ड्यूअल विडिओ मोड है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment