Yezdi Adventure Kit: Yezdi ने लॉन्च की माउंटेन और ऑफ रोडिंग के लिए एक्सेसरीज

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Yezdi Adventure Kit: Yezdi ने लॉन्च की माउंटेन और ऑफ रोडिंग के लिए एक्सेसरीज

Yezdi Adventure Kit: Yezdi की एडवेंचर यह बाइक बहुत दिनो से लोगोंको ऑफ रोडिंग और माउंटेन पर चलने के लिए पसंदीदा बाइक बनी हुई है। इसी बाइक को और भी टूरिंग फ्रेंडली बनाने के लिए अब Yezdi ने एक कीट को लॉन्च किया है। अभी बारिश का मौसम शुरू होने वाला है और ऐसे में यह किट Yezdi Adventure के यात्रियों के लिए और भी मदत करेगी।

न्यू माउंटेन पैक में है सब आवश्यक चीजे

न्यू माउंटेन पैक के नाम से यह किट लॉन्च हो गई है। इस पैक में हमें नकल गार्ड, बार – एंड वेट, हैंडल ग्रिप, क्रैश गार्ड और 5 लीटर क्षमता वाले 2 जैरी कैन दिए गए है। इसमें और भी छोटी बड़ी एक्सेसरीज उपलब्ध है।

माउंटेन इलाके में जब भी हम राईड पर निकले तब खुद को पूरा तैयार रखना और बाइक को भी तैयार रखना इस पैक का उद्देश्य है।

तगड़े फीचर्स के साथ आती है Yezdi Adventure

तगड़े फीचर्स के साथ आती है Yezdi Adventure

Yezdi Adventure पहले से ही एक तगड़ी ऑफ रोडिंग और माउंटेनिंग वाली बाइक है। इसमें 334cc का सिंगल सिलेंडर वाला लिक्विड कूलिंग इंजन दिया गया है। यह इंजन 29.8 bhp की पॉवर और 29.8 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है।

गाड़ी को बनाते वक्त लॉन्ग ट्रैवल का खयाल रखा गया है। सामने की तरफ 41mm का बड़ा टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है। पीछे की साइड भी 7 स्टेप प्रीलोडेड एडजस्टेबल फोर्क सस्पेंशन दिया है।

लिमिटेड समय के लिए है उपलब्ध

यह टूरिंग फ्रेंडली किट Yezdi ने लॉन्च तो कर दी है लेकिन यह किट लिमिटेड एडिशन में बनाई गई है। Yezdi के Adventure बाइक के साथ यह कंपेटिबल है। एडवेंचर बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.15 लाख रुपए के आसपास है।

नई लॉन्च हुई किट का नाम न्यू माउंटेन पैक रखा है। इसकी कीमत 17000 रुपए के आसपास है। अगर आप नई बाइक ले रहे हो तो उसके साथ आपको यह एक्स्ट्रा एक्सेसरीज में लेना होगा।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment