Zelio Gracy e Bike: 60 हजार के अंदर Zelio EBikes की इलेक्ट्रिक स्कूटर Gracy

Avinash Jamdar

By Avinash Jamdar

Published on:

Follow Us
Zelio Gracy e Bike: 60 हजार के अंदर Zelio EBikes की इलेक्ट्रिक स्कूटर Gracy

Zelio Gracy e Bike: लड़कियों के लिए खुद सुंदर दिखाना और अपनी चीजे भी सुंदर रखना एक जरूरत सी है। स्टाइल्स में एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए लेकर आ गए है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Zelio Ebikes ने Gracy इस नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

Zelio Ebikes की Gracy स्कूटर के फीचर्स

Gracy में BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्कूटर 60V और 72V के पर्याय में उपलब्ध है। इस स्कूटी को सेफ्टी सिस्टम में आगे के व्हील पर डिस्क ब्रेक दिया है। पिछले टायर को ब्रेकिंग सिस्टम में ड्रम ब्रेक का उपयोग किया गया है।

एंटी थेफ्ट फीचर के साथ यह स्कूटर आती है। इस स्कूटर के अलग अलग वेरिएंट जो बनाए गए है उन हर एक वेरिएंट में कुछ न कुछ एक खास फीचर दिया गया है।

कम कीमत में अच्छे स्पीड के साथ ज्यादा चलने वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश लुक देने के लिए खास है। स्कूटर में Gracy , Gracy Pro और Gracy Plus यह मॉडल्स उपलब्ध है। इन मॉडल्स में भी छोटे बड़े बदलाव करके बदल हमे दिखाई देते है।

Gracy इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले कंपनी ने दिया है। यह एक ड्राइवर डिस्प्ले है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर भी दिया गया है। Gracy में हमे लीड एसिड और लिथियम आयन की बैटरी दी गई है। जिसकी लाइफ बाकी बैटरी की तुलना में बहुत ज्यादा है। कंपनी के तरफ से इस बाइक के मोटर, कंट्रोलर और फ्रेम पर 2 साल की वारंटी दी गई है।

60 हजार में मिलेगी Gracy

Zelio कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहरों के लिए बनाया है। यह स्कूटर इतनी सिंपल है की आपको अगर गाड़ी चलाना ना भी आता हो तो भी आप इसे चला सकते हो ऐसा Zelio Ebikes की तरफ से क्लेम किया जाता है।

Gracy इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,273 रुपए है। इस गाड़ी के कुछ अलग वेरिएंट है। टॉप वेरिएंट की कीमत 83,073 रुपए एक्स शोरूम है।

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar

Avinash Jamdar completed M.Sc. in Computer Science and hi write Automobile and Technology related article.

Leave a Comment